Trending News

भाजपा विधायक केतकी सिंह पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला युवक गिरफ्तार, सपा ने भेजा मानहानि नोटिस

:: Editor - Omprakash Najwani :: 08-Sep-2025
:

बलिया। भाजपा विधायक केतकी सिंह के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में पुलिस ने मनियर थाना क्षेत्र के सांगापुर गांव निवासी पिंटू यादव (35) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि भाजपा मंडल अध्यक्ष सितांशु गुप्ता और जिला कार्यसमिति सदस्य राजेश सिंह ने आरोप लगाया था कि पिंटू यादव ने एक वीडियो वायरल कर द्विअर्थी गानों का इस्तेमाल करते हुए विधायक के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की। पुलिस ने रविवार को उसे गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

इससे पहले समाजवादी पार्टी ने भी विधायक केतकी सिंह को मानहानि का नोटिस भेजा था। नोटिस समाजवादी अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण कन्हैया पाल ने 5 सितंबर को भेजा। इसमें कहा गया कि विधायक द्वारा अखिलेश यादव पर मुख्यमंत्री आवास से टोटियाँ चुराने का लगाया गया आरोप "झूठा", "भ्रामक" और "अपमानजनक" है। नोटिस में आरोप लगाया गया कि यह प्रेस कॉन्फ्रेंस जानबूझकर पूर्व मुख्यमंत्री की छवि खराब करने के इरादे से की गई थी।

नोटिस में मांग की गई है कि केतकी सिंह 15 दिनों के भीतर औपचारिक माफी मांगें और इसे राष्ट्रीय समाचार पत्रों में प्रकाशित कराएं तथा उसी यूट्यूब चैनल पर प्रसारित करें। चेतावनी दी गई है कि अनुपालन न होने पर उनके खिलाफ दीवानी और आपराधिक मानहानि की कार्रवाई की जाएगी


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News