Trending News

5,590 करोड़ के अस्पताल निर्माण घोटाले में ईडी की छापेमारी, आप ने बताया ध्यान भटकाने की साजिश

:: Editor - Omprakash Najwani :: 26-Aug-2025
:

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी नेता और दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज के आवास सहित लगभग एक दर्जन ठिकानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई 5,590 करोड़ रुपये की अस्पताल निर्माण परियोजनाओं में कथित मनी लॉन्ड्रिंग और अनियमितताओं की जांच से जुड़ी है।

सूत्रों के अनुसार, ईडी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में 12 से ज्यादा स्थानों पर तलाशी ली। आरोप है कि 2018-19 में 24 अस्पतालों के निर्माण के लिए स्वीकृत परियोजनाएं तीन साल बाद भी अधूरी पड़ी हैं और उनकी लागत कई गुना बढ़ गई है। केवल 800 करोड़ रुपये खर्च करने के बावजूद 50 प्रतिशत से भी कम काम पूरा हुआ है।

एलएनजेपी अस्पताल की लागत 488 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,135 करोड़ रुपये हो गई, जबकि निर्माण कार्य में कोई ठोस प्रगति नहीं हुई। कई परियोजनाएं बिना मंजूरी के शुरू की गईं और ठेकेदारों की भूमिका सवालों के घेरे में है। अस्पताल सूचना प्रबंधन प्रणाली (एचआईएमएस) में भी जानबूझकर देरी किए जाने का आरोप है। इस मामले में सौरभ भारद्वाज और सत्येंद्र जैन के खिलाफ जांच जारी है।

ईडी ने इस घोटाले से जुड़ी प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट (ईसीआईआर) दर्ज की है।

दूसरी ओर, आम आदमी पार्टी ने इस कार्रवाई को ‘‘ध्यान भटकाने की रणनीति’’ बताया। पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि यह मामला उस समय का है जब भारद्वाज मंत्री पद पर नहीं थे। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार विपक्ष की आवाज दबाने के लिए ईडी जैसी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News