Trending News

दिल्ली में बारिश और तेज हवाओं की संभावना, एक्यूआई ‘संतोषजनक’ श्रेणी में

:: Editor - Omprakash Najwani :: 22-Aug-2025
:

राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है। सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता का स्तर 80 प्रतिशत रहा और बीते 24 घंटे में 0.1 मिमी बारिश दर्ज की गई।

दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 98 दर्ज किया गया जो केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है। सीपीसीबी के मानकों के अनुसार, शून्य से 50 तक ‘अच्छा’, 51 से 100 तक ‘संतोषजनक’, 101 से 200 तक ‘मध्यम’, 201 से 300 तक ‘खराब’, 301 से 400 तक ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 तक ‘गंभीर’ श्रेणी मानी जाती है।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News