Trending News

पीएम मोदी ने किया बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ का शुभारंभ, महिलाओं को मिलेगी नई ताकत

:: Editor - Omprakash Najwani :: 02-Sep-2025
:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने संस्था के बैंक खाते में 105 करोड़ रुपये की राशि भी हस्तांतरित की। मोदी ने कहा कि बिहार की माताओं और बहनों को अब नई सुविधा मिलने जा रही है, जिससे गाँव-गाँव की जीविका से जुड़ी बहनों को आसानी से आर्थिक मदद उपलब्ध होगी और उनके व्यवसाय को बढ़ावा मिलेगा।

मोदी ने कहा कि उन्हें यह देखकर खुशी है कि जीविका निधि की व्यवस्था पूरी तरह डिजिटल है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत का बड़ा आधार भारत की सशक्त महिलाएं हैं और महिलाओं को सशक्त करने के लिए जरूरी है कि उनकी जिंदगी से हर प्रकार की मुश्किलें कम हों। प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार माताओं-बहनों-बेटियों की जिंदगी आसान बनाने के लिए अनेक कार्य कर रही है। उन्होंने इस पहल के लिए बिहार की माताओं और बहनों के साथ-साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्य की एनडीए सरकार को भी बधाई दी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि महिलाओं के लिए करोड़ों शौचालय बनवाए गए हैं ताकि उन्हें खुले में शौच की मजबूरी से मुक्ति मिले। पीएम आवास योजना के तहत घर बनवाए गए और उन्हें महिलाओं के नाम पर पंजीकृत करने पर विशेष ध्यान दिया गया। मोदी ने कहा कि मुफ्त राशन योजना ने हर मां को इस चिंता से मुक्त किया है कि घर में बच्चों का पेट कैसे भरेगा। उन्होंने कहा कि महिलाओं की आमदनी बढ़ाने के लिए उन्हें लखपति दीदी, ड्रोन दीदी और बैंक सखी बनाया जा रहा है।

मोदी ने कहा कि यह सारी योजनाएं माताओं-बहनों की सेवा का एक बड़ा महायज्ञ हैं और आने वाले महीनों में बिहार की एनडीए सरकार इस अभियान को और तेज करेगी।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News