Trending News

कबूतर के जरिए धमकी, जम्मू तवी स्टेशन पर सुरक्षा कड़ी

:: Editor - Omprakash Najwani :: 21-Aug-2025
:

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने जम्मू से लगभग 40 किलोमीटर दूर आरएस पुरा सेक्टर में एक कबूतर को पकड़ा, जिसके पंजे में धमकी भरा नोट बंधा हुआ था। इस नोट में आने वाले दिनों में जम्मू तवी रेलवे स्टेशन पर आईईडी विस्फोट की चेतावनी लिखी गई थी।

अधिकारियों ने बताया कि नोट उर्दू और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में लिखा गया था। उर्दू में लिखा था, “कश्मीर हमारा है, समय आ गया है, आएगा”, जबकि अंग्रेज़ी में लिखा गया था, “जम्मू स्टेशन पर आईईडी विस्फोट का अंत।”

इस बरामदगी के बाद जम्मू तवी रेलवे स्टेशन और आसपास के संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। अधिकारियों ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। वहीं सूत्रों का कहना है कि यह किसी गंभीर खतरे के बजाय सीमा पार से की गई शरारत भी हो सकती है।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News