गौतमबुद्ध नगर में महिला डॉक्टर से मारपीट, दो आरोपियों पर एफआईआर दर्ज
गौतमबुद्ध नगर जिले के दनकौर क्षेत्र में एक महिला चिकित्सक से मारपीट और उसका वीडियो बनाने का मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।
पार्क व्यू गौर सिटी निवासी डॉ. सुमन सिंह की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है। आरोपियों में से एक महिला चिकित्सक का परिचित है। दनकौर थाना प्रभारी मुनेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि घटना 17 अगस्त की है, जब आरोपी नितिन भाटी ने महिला को मिलने के लिए बुलाया।
सिंह के अनुसार, ढाबे के पास दोनों बातचीत कर रहे थे, तभी मोहित भाटी वहां पहुंचा और महिला से अभद्रता करने लगा। जब महिला ने विरोध किया तो नितिन ने उसे पीटना शुरू कर दिया और मोहित इस घटना का वीडियो बनाने लगा।
डॉ. सुमन सिंह ने आरोप लगाया कि दोनों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।