Trending News

दिग्गज अभिनेता और आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण का 54वां जन्मदिन

:: Editor - Omprakash Najwani :: 02-Sep-2025
:

साउथ सिनेमा के दिग्गज अभिनेता और आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण आज 2 सितंबर को अपना 54वां जन्मदिन मना रहे हैं। वह केवल अभिनेता ही नहीं, बल्कि करोड़ों दिलों की धड़कन हैं। उनकी लोकप्रियता फिल्मों से लेकर राजनीति तक फैली हुई है। उनका असली नाम कोनिडेला कल्याण बाबू है, लेकिन फिल्मों में कदम रखते समय उन्होंने अपना नाम पवन कल्याण रख लिया।

पवन कल्याण का जन्म 2 सितंबर 1971 को आंध्र प्रदेश के एक तेलुगु परिवार में हुआ था। फिल्मों में आने से पहले वह मार्शल आर्ट्स का अभ्यास कर रहे थे। एक इवेंट में उन्होंने कांच का स्लैब तोड़कर अपनी शक्ति और नियंत्रण का शानदार प्रदर्शन किया, जिसके बाद उन्हें पवन नाम मिला और यही उनका फिल्मी नाम बन गया।

पवन कल्याण ने 1996 में फिल्म अक्कड़ा अम्माई इक्कड़ा अब्बाई से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। अपनी करिश्माई पर्सनालिटी और दमदार एक्टिंग से उन्होंने साउथ इंडस्ट्री में खास पहचान बनाई। उनकी फिल्मों में भावनाएं, एक्शन और सामाजिक संदेश का बेहतरीन मेल देखने को मिलता है।

अभिनेता होने के साथ-साथ पवन कल्याण निर्देशक, निर्माता और राजनेता भी हैं। उन्होंने जनसेना पार्टी की स्थापना की और राजनीति में सक्रिय होकर समाज सेवा की। उनकी सादगी और जमीन से जुड़े व्यक्तित्व ने उन्हें 'मेगा स्टार' की उपाधि दिलाई। करियर में कई उतार-चढ़ाव आए, लेकिन साल 2012 में आई फिल्म गब्बर सिंह उनके लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुई। यह फिल्म ब्लॉकबस्टर रही और पवन कल्याण को फिर से सुपरस्टार बना दिया। इस फिल्म के एक गाने में उन्होंने अपनी आवाज भी दी, जो उनके करियर का अनोखा अनुभव रहा।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News