Trending News

प्रधानमंत्री मोदी की मणिपुर यात्रा पर कांग्रेस का हमला, जयराम रमेश बोले- तीन घंटे का दौरा लोगों का अपमान

:: Editor - Omprakash Najwani :: 08-Sep-2025
:

नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव एवं संचार प्रभारी जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 13 सितंबर को प्रस्तावित मणिपुर यात्रा को लेकर कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि 29 महीनों के इंतजार के बाद केवल तीन घंटे की यात्रा प्रधानमंत्री की असंवेदनशीलता और राज्य के लोगों का अपमान है।

जयराम रमेश ने एक्स पर एक पोस्ट में अखबार की कटिंग साझा करते हुए लिखा कि प्रधानमंत्री की मणिपुर यात्रा का उनके समर्थक स्वागत कर रहे हैं, लेकिन यह दौरा महज तीन घंटे का होगा। उन्होंने सवाल उठाया कि इतनी जल्दबाजी में की गई यात्रा से आखिर क्या हासिल होगा? रमेश ने कहा कि प्रधानमंत्री ने एक बार फिर मणिपुर के लोगों के प्रति अपनी उदासीनता और असंवेदनशीलता प्रदर्शित की है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 सितंबर को मणिपुर पहुँचेंगे और दो स्थानों पर जनसभाएँ करेंगे। इस दौरान कई परियोजनाओं का उद्घाटन भी होगा। यात्रा की तैयारियों को लेकर इम्फाल के राजभवन में बैठक आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने की। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह, मणिपुर विधानसभा अध्यक्ष सत्यव्रत, विधायक और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अधिकारीमायुम सारदा देवी ने भाग लिया। बैठक में प्रधानमंत्री की यात्रा के कार्यक्रम और उद्घाटन होने वाली परियोजनाओं पर चर्चा की गई।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News