Trending News

बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार AAP विधायक पठानमाजरा पुलिस हिरासत से फरार, वकील ने केस को बताया राजनीति से प्रेरित

:: Editor - Omprakash Najwani :: 02-Sep-2025
:

बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी के सनौर विधायक हरमीत पठानमाजरा मंगलवार को पुलिस हिरासत से फरार हो गए। सूत्रों के अनुसार, पठानमाजरा और उनके साथियों ने भागते समय पुलिस पर गोलीबारी की और एक पुलिसकर्मी को कुचल दिया, जिससे वह घायल हो गया। पंजाब पुलिस ने पुष्टि की है कि विधायक की तलाश जारी है। बताया जा रहा है कि वे दो गाड़ियों—एक स्कॉर्पियो और एक फॉर्च्यूनर—में सवार होकर भागे। पुलिस ने फॉर्च्यूनर को जब्त कर लिया है, लेकिन पठानमाजरा स्कॉर्पियो में फरार हो गया।

विधायक के वकील एडवोकेट सिमरनजीत सिंह सग्गू ने गिरफ्तारी को राजनीति से प्रेरित बताया। उन्होंने कहा कि पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने मामले की जांच रोपड़ रेंज के डीआईजी के अधीन कर दी थी। बावजूद इसके, शिकायतकर्ता द्वारा लिव-इन रिलेशनशिप और सुलह की इच्छा जताने के बाद भी एक नई एफआईआर दर्ज कर ली गई।

सग्गू ने तर्क दिया कि धारा 376 (बलात्कार) और धारा 420 (धोखाधड़ी) के तहत दर्ज मामला अनुचित है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह पूरी कार्रवाई पंजाब में बाढ़ के बाद हुए राजनीतिक घटनाक्रम का नतीजा है और राजनीतिक नेताओं तथा नौकरशाही के बीच रस्साकशी को दर्शाती है।

हरमीत पठानमाजरा को पटियाला जिला न्यायालय में पेश किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News