गोवा में पारंपरिक उत्साह और श्रद्धा के साथ गणेश उत्सव की शुरुआत
गोवा में बुधवार को 10 दिवसीय गणेश उत्सव पारंपरिक उत्साह और श्रद्धाभाव के साथ शुरू हुआ। राज्य भर के लोगों ने अपने-अपने घरों में गणेश की मूर्तियां स्थापित कीं। लगभग 70 प्रतिशत हिंदू आबादी वाले राज्य में यह पर्व लगभग हर घर में मनाया जाता है। मंगलवार रात को मूर्तियों के आगमन के बाद श्रद्धालुओं ने सुबह भगवान गणेश के स्वागत में अनुष्ठान किए। राज्य के बाहर या विदेश में कार्यरत गोवावासी भी इस अवसर पर अपने पैतृक गांव लौटते हैं।
राज्य भर में सैकड़ों मंडलों ने भी भव्य शोभायात्रा निकालकर गणेश की बड़ी मूर्तियों की स्थापना की और अगले दस दिनों के लिए विभिन्न कार्यक्रम निर्धारित किए। ‘चावथ’ के नाम से प्रसिद्ध इस पर्व पर राज्यपाल पी. अशोक गजपति राजू और मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने लोगों को शुभकामनाएं दीं और पर्यावरण के अनुकूल उत्सव मनाने की अपील की। राज्यपाल ने इसे सांस्कृतिक विरासत और पारिवारिक बंधनों का पर्व बताया, वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि गणेश चतुर्थी नए उत्साह और पारिवारिक पुनर्मिलन का प्रतीक है।
गोवा और दमन के आर्कबिशप फिलिप नेरी कार्डिनल फेराओ ने भी हिंदू समुदाय को शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह पर्व सभी के जीवन में शांति और खुशहाली लाए।