असम-नगालैंड सीमा पर 11 करोड़ की मॉर्फिन जब्त, दो गिरफ्तार
असम के कार्बी आंगलोंग जिले में 11 करोड़ रुपये मूल्य की अवैध मॉर्फिन जब्त की गई है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि मंगलवार रात असम-नगालैंड अंतरराज्यीय सीमा पर नियमित गश्त के दौरान दिलाई इलाके में ‘6 माइल’ पर एक ट्रक को रोककर उसकी तलाशी ली गई। तलाशी में चालक की सीट के पीछे छिपाकर रखी गई 10.71 किलोग्राम मॉर्फिन बरामद की गई।
पुलिस ने बताया कि वाहन में सवार दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन पर अवैध मादक पदार्थों की आपूर्ति करने का संदेह है। गिरफ्तार किए गए दोनों लोगों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।