Trending News

तेज प्रताप ने दी तेजस्वी को चेतावनी, बोले- जयचंदों से सावधान रहो

:: Editor - Omprakash Najwani :: 19-Aug-2025
:

बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने मंगलवार को अपने छोटे भाई और राजद नेता तेजस्वी यादव को पार्टी के भीतर गद्दारों से सावधान रहने की नसीहत दी। उन्होंने एक्स पर एक वीडियो साझा करते हुए लिखा कि अभी भी समय है, अपने आस-पास के जयचंदों से सावधान हो जाओ, नहीं तो चुनाव में बहुत बुरा परिणाम देखने को मिलेगा।

तेज प्रताप ने पोस्ट में लिखा कि मुझे समझ नहीं आ रहा है कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव लोकतंत्र बचाने के लिए निकले हैं या लोकतंत्र को ताड़-ताड़ करने के लिए। उन्होंने आरोप लगाया कि नबीनगर विधानसभा से विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह के गाड़ी चालक और एक मीडिया पत्रकार को जयचंद द्वारा मारा-पीटा और गाली-गलौज किया गया, जो बेहद शर्मनाक है।

उन्होंने एक अन्य पोस्ट में लिखा कि कुछ गद्दार उनके राजनीतिक करियर को खत्म करने की साजिश रच रहे हैं। लेकिन वे नहीं जानते कि मेरा नाम तेज प्रताप यादव है। चाहे कितनी भी बड़ी साजिश रची जाए, मैं और मजबूती से आगे बढ़ता रहूँगा।

तेज प्रताप ने हाल ही में पूर्वी राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए पाँच छोटी पार्टियों के गठबंधन की घोषणा की थी। पटना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में विकास वंचित इंसान पार्टी, भोजपुरिया जन मोर्चा, प्रगतिशील जनता पार्टी, वाजिब अधिकार पार्टी और संयुक्त किसान विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि वह अपने संगठन और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से पूरे राज्य में जनसंवाद करेंगे।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News