Trending News

मथुरा में देह व्यापार गिरोह का भंडाफोड़, कई महिलाएं मुक्त, गेस्टहाउस संचालक हिरासत में

:: Editor - Omprakash Najwani :: 05-Sep-2025
:

धार्मिक नगरी मथुरा में पुलिस ने बड़े पैमाने पर कार्रवाई करते हुए देह व्यापार गिरोह का भंडाफोड़ किया। शहर के दो गेस्टहाउसों पर छापेमारी कर कई महिलाओं को मुक्त कराया गया। अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई बृहस्पतिवार शाम को कोतवाली और हाईवे थाना क्षेत्रों में की गई।

पुलिस उपाधीक्षक आशना चौधरी ने बताया कि हाल ही में ऐसे ही दो अतिथि गृहों से अवैध एवं अनैतिक कार्यों में लिप्त 15 युवतियों को छुड़ाया गया था। उन्होंने कहा कि पुलिस उन गेस्टहाउस की पहचान कर रही है, जहां त्वरित लाभ के लिए अवैध और अनैतिक गतिविधियां संचालित की जा रही हैं।

कोतवाली थाना क्षेत्र के सोंख रोड स्थित एक गेस्टहाउस में छापेमारी के दौरान पांच महिलाएं और एक ग्राहक पकड़े गए। गेस्टहाउस संचालक दीपक खंडेलवाल को हिरासत में ले लिया गया है। वहीं, हाईवे थाना क्षेत्र के एक होटल से छह युवतियों को बचाया गया, हालांकि छापे के दौरान होटल मालिक और ग्राहक मौके से फरार हो गए। पुलिस को वहां से बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है।

अधिकारियों ने बताया कि सभी मामलों में सुसंगत धाराओं के तहत केस दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मथुरा जैसे धार्मिक स्थल पर अवैध गतिविधियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News