SCO शिखर सम्मेलन में मोदी का आतंकवाद पर कड़ा प्रहार, पाक पर अप्रत्यक्ष निशाना
चीन के तियानजिन में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को आतंकवाद का समर्थन देने के लिए कड़ी आलोचना की। मोदी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र किया, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई थी। इस दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भी मौजूद थे।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आतंकवाद और उग्रवाद मानवता के लिए सबसे गंभीर खतरे हैं। उन्होंने सदस्य देशों से शून्य सहनशीलता की नीति अपनाने का आह्वान किया और चेतावनी दी कि वैश्विक समुदाय को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में दोहरे मानदंडों को अस्वीकार करना चाहिए। मोदी ने कहा, “आतंकवाद पर कोई समझौता नहीं किया जा सकता। हमें हर रूप में इसकी निंदा करनी चाहिए। सीमा पार आतंकवाद के प्रति शून्य सहिष्णुता मानवता के प्रति हमारा कर्तव्य है।”
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में भारत की विकास यात्रा का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि भारत सुधार, प्रदर्शन और परिवर्तन के मंत्र पर आगे बढ़ रहा है और वैश्विक शक्तियों को इसमें साझेदार बनने का निमंत्रण दिया।
शिखर सम्मेलन का उद्घाटन भाषण चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने दिया। शी ने एससीओ को क्षेत्रीय स्थिरता और बहुपक्षीय कूटनीति का मजबूत स्तंभ बताते हुए एकतरफावाद का विरोध करने और वैश्विक न्याय की रक्षा का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि चीन एससीओ सदस्य देशों में 100 लघु-स्तरीय विकास परियोजनाएं लागू करेगा ताकि आजीविका सुधार और असमानता कम की जा सके।
सम्मेलन में यूरेशिया के राष्ट्राध्यक्षों और शासनाध्यक्षों ने क्षेत्रीय स्थिरता, आर्थिक सहयोग और बहुपक्षीय सहयोग पर जोर दिया।