हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस पर जवाहर नवोदय विद्यालय पेखुबेला में छात्रों से संवाद करते हुए ठाकुर ने कहा कि भगवान हनुमान को "अंतरिक्ष में जाने वाला पहला व्यक्ति" माना जा सकता है।
कार्यक्रम के दौरान जब ठाकुर ने छात्रों से पूछा कि अंतरिक्ष में यात्रा करने वाला पहला व्यक्ति कौन था, तो कुछ छात्रों ने जवाब दिया- ‘‘नील आर्मस्ट्रांग’’। इस पर ठाकुर ने कहा, ‘‘मुझे तो लगता है हनुमान जी थे।’’ उन्होंने छात्रों से देश की हजारों साल पुरानी परंपराओं, ज्ञान और संस्कृति को महत्व देने की अपील भी की।
23 अगस्त को दिए गए इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बहस छिड़ गई है। कई लोगों ने पौराणिक कथाओं को वैज्ञानिक तथ्यों से जोड़ने को लेकर ठाकुर की आलोचना की है। वहीं, समर्थकों का कहना है कि उनका आशय भारतीय संस्कृति और परंपरा को महत्व देने का था।