Trending News

परचून दुकानदार को ₹141 करोड़ का आयकर नोटिस, पैन कार्ड के दुरुपयोग से खुला फर्जीवाड़ा

:: Editor - Omprakash Najwani :: 01-Sep-2025
:

बुलंदशहर जिले के खुर्जा इलाके के एक साधारण परचून दुकानदार को आयकर विभाग ने ₹141 करोड़ से अधिक की कथित बिक्री पर नोटिस भेजा है। पीड़ित सुधीर कुमार का आरोप है कि उनके पैन कार्ड का दुरुपयोग कर दिल्ली में छह फर्जी कंपनियां खोली गईं, जिनके जरिए यह वित्तीय अनियमितता की गई।

खुर्जा के नयागंज मोहल्ले निवासी सुधीर कुमार ने बताया कि वह घर से एक छोटी परचून की दुकान चलाते हैं। उन्होंने कहा कि साल 2022 में जाली दस्तावेजों के आधार पर दिल्ली के अलग-अलग पतों पर छह कंपनियां बनाई गईं। उस समय भी उन्हें नोटिस मिला था, जिसका उन्होंने जवाब दिया था, लेकिन अब दस जुलाई को फिर से आयकर विभाग ने उन्हें एक अरब 41 करोड़ 38 लाख 47 हजार 126 रुपये की कथित बिक्री पर नोटिस जारी किया है।

खुर्जा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज राय ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। अधिकारियों के अनुसार, पैन कार्ड धोखाधड़ी में किसी अन्य व्यक्ति की जानकारी का अवैध उपयोग कर बैंक खाते खोले जाते हैं, फर्जी कंपनियां बनाई जाती हैं, ऋण लिया जाता है या कर चोरी की जाती है। पीड़ितों को प्रायः तब ही धोखाधड़ी का पता चलता है जब उन्हें अप्रत्याशित कर नोटिस या वसूली कॉल मिलते हैं।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News