Trending News

नोएडा में कैब ड्राइवर का आतंक: परिवार को घंटों बंधक बना घुमाया, पुलिस ने तुरंत पकड़ा

:: Editor - Omprakash Najwani :: 16-Aug-2025
:

उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक कैब ड्राइवर ने पुलिस से बचने के लिए बच्चों समेत एक परिवार को बंधक बना लिया और उनकी जान खतरे में डाल दी। यह घटना उस समय और भी डरावनी हो गई जब कैब में मौजूद पति-पत्नी और उनके छोटे-छोटे बच्चे लगातार रुकने की गुहार लगाते रहे, लेकिन ड्राइवर ने उनकी नहीं सुनी।

घटना ग्रेटर नोएडा वेस्ट से नई दिल्ली के कनॉट प्लेस जाने के दौरान हुई। यात्रा के लगभग 10 मिनट बाद ही ट्रैफिक पुलिस ने कैब को रोकने का इशारा किया, लेकिन ड्राइवर ने रुकने के बजाय गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी और लापरवाही से चलाता रहा।

वायरल वीडियो में पति-पत्नी बार-बार ड्राइवर से विनती करते दिखाई दे रहे हैं। महिला गिडगिडाते हुए कहती है, 'भैया कृपया, हमें उतरने दें, फिर आप आगे बढ़ें।' ड्राइवर ने परिवार की गुहार को अनसुना करते हुए कहा कि वह 'सुरक्षित रूप से गाड़ी चला रहा है' और अगर रुका तो पकड़ा जाएगा। वीडियो में परिवार अपने डर और चिंता का भी इज़हार करता है, जिसमें उनके बच्चे बुरी तरह से डरे हुए दिखाई दे रहे हैं।

परिवार ने आरोप लगाया कि ड्राइवर की लापरवाही के कारण उनकी गाड़ी पहले भी दूसरी कार से टकरा चुकी थी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद नोएडा पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News