Trending News

पालघर में चार मंजिला इमारत ढही, दो की मौत, नौ घायल

:: Editor - Omprakash Najwani :: 27-Aug-2025
:

पालघर। महाराष्ट्र के पालघर जिले के वसई इलाके में सोमवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। नारंगी रोड पर स्थित चार मंजिला रमाबाई अपार्टमेंट का पिछला हिस्सा अचानक ढह गया और पास की एक चॉल पर जा गिरा। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए।

अधिकारियों के अनुसार, हादसा रात 12 बजकर पांच मिनट पर हुआ। घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की दो टीमें मौके पर पहुंचीं और बचाव अभियान शुरू किया। अब तक मलबे से 11 लोगों को निकाला गया है। मृतकों की पहचान 24 वर्षीय आरोही ओंकार जोविल और एक वर्षीय उत्कर्षा जोविल के रूप में हुई है।

घायलों को विरार और नालासोपारा के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विवेकानंद कदम ने बताया कि हमारी प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि मलबे में कोई भी फंसा न रहे। उन्नत उपकरणों और प्रशिक्षित बचावकर्मियों की मदद से तलाश अभियान जारी है।

घटनास्थल पर भीड़ को नियंत्रित करने और बचाव कार्य को सुचारू बनाने के लिए अस्थायी अवरोधक लगाए गए हैं। इंजीनियर इमारत के शेष हिस्से की संरचनात्मक स्थिरता का आकलन कर रहे हैं। एहतियातन आसपास की इमारतों से निवासियों को बाहर निकाल दिया गया है।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News