Trending News

सीबीआई ने रिश्वतखोरी मामले में सीबीएन के दो निरीक्षक और नर्सिंग होम मालिक को किया गिरफ्तार

:: Editor - Omprakash Najwani :: 27-Aug-2025
:

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने 10 लाख रुपये की कथित रिश्वतखोरी के मामले में केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन), लखनऊ के दो निरीक्षक महिपाल सिंह और रवि रंजन तथा एक निजी नर्सिंग होम के मालिक गयासुद्दीन अहमद को मंगलवार को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज होने के कुछ घंटों के भीतर ही तीनों को हिरासत में ले लिया गया।

सीबीआई के अनुसार, एजेंसी को विश्वसनीय सूचना मिली थी कि निरीक्षक भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और गयासुद्दीन अहमद को प्रतिबंधित दवा खरीदने के आरोप में झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर रिश्वत मांग रहे थे।

सीबीआई के प्रवक्ता ने बताया कि जांच के दौरान निजी नर्सिंग होम के मालिक द्वारा केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के अधिकारियों को दी गई 10 लाख रुपये की रिश्वत की रकम बरामद कर ली गई है।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News