बाढ़ प्रभावित राज्यों के लिए विशेष राहत पैकेज की मांग, राहुल गांधी ने मोदी से की अपील
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आग्रह किया कि बाढ़ प्रभावित पंजाब और प्राकृतिक आपदा की मार झेल रहे जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के लिए विशेष राहत पैकेज जारी किए जाएं। उन्होंने कहा कि इन राज्यों में हालात बेहद चिंताजनक हैं और किसानों समेत प्रभावित परिवारों को तुरंत सहायता की आवश्यकता है।
राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर वीडियो पोस्ट कर कहा, “मोदी जी, पंजाब में बाढ़ ने भयंकर तबाही मचाई है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में भी स्थिति बेहद चिंताजनक है। ऐसे मुश्किल समय में आपका ध्यान और केंद्र सरकार की सक्रिय मदद अत्यंत आवश्यक है। हज़ारों परिवार अपने घर, जीवन और अपनों को बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। मैं आग्रह करता हूं कि इन राज्यों के लिए, खासतौर पर किसानों के लिए विशेष राहत पैकेज की तत्काल घोषणा की जाए और राहत एवं बचाव कार्यों को तेज़ किया जाए।”
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और पंजाब में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बाढ़, भूस्खलन और लगातार बारिश को देखते हुए कई हिस्सों में रेड अलर्ट घोषित किया गया है। वहीं, दिल्ली-एनसीआर के लिए चेतावनी कम कर दी गई है और यहां हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।
भारी बारिश के कारण कई राज्यों और शहरों ने छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूल बंद रखने का फैसला किया है। नोएडा, गाजियाबाद, चंडीगढ़, शिमला और जम्मू-कश्मीर में बुधवार को स्कूल बंद रहे।
अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार शाम कश्मीर घाटी के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई। ज़्यादातर क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई, जबकि दक्षिण कश्मीर के कुछ इलाकों में तेज़ बारिश हुई। मौसम विभाग ने अगले घंटों में और बारिश की संभावना जताई है। फिलहाल झेलम नदी और अन्य जलाशय बाढ़ के निशान से नीचे बह रहे हैं, लेकिन विभाग ने संभावित खतरे को देखते हुए सभी संबंधित एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं।