Trending News

भूस्खलन से वैष्णो देवी यात्रा स्थगित, श्रद्धालु कटरा में फँसे

:: Editor - Omprakash Najwani :: 28-Aug-2025
:

जम्मू-कश्मीर के रियासी ज़िले में कटरा के पास हुए विनाशकारी भूस्खलन के बाद वैष्णो देवी यात्रा फिलहाल रोक दी गई है। इस आपदा में 30 से अधिक लोगों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा घायल हुए। हादसा मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे भारी बारिश के कारण अर्धकुंवारी स्थित इंद्रप्रस्थ भोजनालय के पास हुआ।

भूस्खलन के बाद रास्ते पर मलबा जमा हो गया, जिसे हटाने का काम जारी है। श्रद्धालु कटरा और आसपास के होटलों में ठहरे हुए हैं और यात्रा शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। एक श्रद्धालु राजा कुमार ने कहा, “यात्रा फिलहाल रोक दी गई है। हम दो दिन एक होटल में ठहरे हैं। अब हम यहाँ से वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन करने के बाद ही लौटेंगे। पहाड़ी पर रेड अलर्ट है और वहाँ एक दुर्घटना भी हुई है। मलबा हटने के बाद यात्रा फिर से शुरू होगी।”

एक अन्य श्रद्धालु संजीव कुमार ने कहा, “यह फिलहाल बंद है। इस संबंध में अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। हम वैष्णो माता के दर्शन करने के बाद ही लौटेंगे। सरकार और प्रशासन इलाके को साफ़ करवा रहे हैं।”

वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने भूस्खलन पीड़ितों के शवों को उनके पैतृक स्थानों तक पहुँचाने की जिम्मेदारी ली है। इस बीच, जम्मू क्षेत्र में भारी बारिश से तवी नदी उफान पर है, जिससे कई घरों और दुकानों को नुकसान पहुँचा है। चौथे तवी पुल का एक हिस्सा भी बाढ़ में बह गया। आईएमडी ने बताया कि आज से जम्मू-कश्मीर में बारिश की गतिविधियों में कमी आने की संभावना है, हालांकि अगले एक सप्ताह तक उत्तर-पश्चिम भारत में कुछ स्थानों पर भारी बारिश जारी रह सकती है।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News