Trending News

राहुल गांधी पर अमित शाह का वार, कहा- तीन चुनाव हारने के बाद खो दी सामान्य समझ

:: Editor - Omprakash Najwani :: 25-Aug-2025
:

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला। शाह ने कहा कि लगातार तीन चुनाव हारने के बाद राहुल गांधी ने अपनी सामान्य निर्णय क्षमता खो दी है। उन्होंने कांग्रेस के जनसंपर्क अभियानों को ‘कार्यक्रम प्रबंधन’ और ‘भ्रम पैदा करने की कोशिश’ करार दिया, जबकि भाजपा के सीधे जनसंवाद को अधिक प्रभावी बताया।

समाचार एजेंसी एएनआई को दिए साक्षात्कार में शाह ने कहा कि कांग्रेस सोशल मीडिया पर रीलों के जरिए महज़ दिखावा कर रही है। उन्होंने कहा, “वे लोगों में भ्रम पैदा करना चाहते हैं। लेकिन वे इसमें सफल नहीं होंगे, क्योंकि जनता से हमारा सीधा संपर्क उनसे कहीं अधिक है।” शाह ने तंज कसते हुए कहा कि तीन चुनाव हारने के बाद राहुल गांधी निराशा में अपनी सामान्य समझ खो चुके हैं।

शाह ने पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर चल रही अटकलों को भी खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि धनखड़ ने संवैधानिक पद पर रहते हुए संविधान के अनुरूप कार्य किया और स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दिया। इसे राजनीतिक षड्यंत्र बताना गलत है।

संसद में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की तैनाती को लेकर विपक्ष के आरोपों पर शाह ने स्पष्ट किया कि यह असहमति दबाने का प्रयास नहीं है। उन्होंने कहा कि संसद के भीतर मौजूद हर सुरक्षाकर्मी अध्यक्ष के अधिकार क्षेत्र में होता है, चाहे वह दिल्ली पुलिस हो या CISF।

130वें संशोधन विधेयक पर विपक्ष के बहिष्कार को लेकर शाह ने कहा कि संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) अपना काम करेगी। उन्होंने कहा कि विपक्ष को अपनी बात रखने का अवसर दिया गया है, लेकिन अगर वे इसका लाभ नहीं उठाते तो यह उनकी जिम्मेदारी है। शाह ने दो टूक कहा कि विपक्ष सहयोग न भी करे, तो भी देश का कामकाज रुक नहीं सकता।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News