'मतदाता अधिकार यात्रा' पर सियासी संग्राम, जदयू ने विपक्ष पर बोला हमला, भाकपा (माले) ने सरकार को घेरा
बिहार में 'मतदाता अधिकार यात्रा' को लेकर सियासत तेज हो गई है। जदयू नेता और मंत्री अशोक चौधरी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि पार्टी वोट चोरी का झूठा मुद्दा बनाकर जनता को गुमराह कर रही है। उन्होंने कहा कि हकीकत यह है कि कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने अपना जनसमर्थन खो दिया है और वे पहले मिले वोटों को बरकरार नहीं रख पा रहे हैं। चौधरी ने कहा कि विपक्ष यह धारणा बनाने की कोशिश कर रहा है कि भाजपा चुनाव आयोग की मदद से सत्ता में है, जबकि सच यह है कि जनता ने ही उन्हें नकार दिया है।
वहीं, भाकपा (माले) नेता दीपांकर भट्टाचार्य ने यात्रा को बिहार के लिए एक ऐतिहासिक आंदोलन बताया। उन्होंने कहा कि इस अभियान को जनता से ज़बरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है और यह हर दिन बढ़ रही है। भट्टाचार्य ने एनडीए सरकार पर आरोप लगाया कि उसने बिहार की जनता के साथ दोहरा धोखा किया है और अब बदलाव लाना ज़रूरी है।
गौरतलब है कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की अगुवाई में 16 दिनों की यह यात्रा 20 ज़िलों में 1,300 किलोमीटर से ज़्यादा का सफर तय कर रही है और इसका समापन 1 सितंबर को पटना में होगा। विपक्ष का कहना है कि मतदाता सूची में गड़बड़ी कर नाम हटाए जा रहे हैं और यह मामला दरअसल 'वोट चोरी' का है।