दो दशक बाद भारत में फिडे विश्व कप, गोवा करेगा मेजबानी
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कहा कि दो दशक से अधिक समय के बाद प्रतिष्ठित फिडे विश्व कप 2025 की मेजबानी करना भारत के लिए प्रसन्नता की बात है। मोदी ने कहा कि शतरंज युवाओं के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है और विश्वास व्यक्त किया कि टूर्नामेंट में रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे।
फिडे विश्व कप 30 अक्टूबर से 27 नवंबर, 2025 तक गोवा में आयोजित होगा। इस नॉकआउट मुकाबले में 206 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, जो 20 लाख अमेरिकी डॉलर की इनामी राशि और 2026 के कैंडिडेट टूर्नामेंट में तीन स्थानों के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे। प्रतिभागियों में विश्व चैंपियन डी गुकेश, मैग्नस कार्लसन, फाबियानो करुआना और आर प्रज्ञानानंदा जैसे शीर्ष खिलाड़ी शामिल होंगे।
मोदी ने कहा, ‘‘प्रतिष्ठित फिडे विश्व कप 2025 की मेजबानी करना भारत के लिए प्रसन्नता की बात है और वह भी दो दशक से अधिक समय के बाद।’’ गोवा के समुद्र तट, जीवंत संस्कृति और गर्मजोशी भरे आतिथ्य को इस आयोजन के लिए उपयुक्त पृष्ठभूमि बताया गया है।
भारत का शतरंज से गहरा नाता है और हाल के वर्षों में देश वैश्विक शक्ति बनकर उभरा है। पिछले साल गुकेश डोमाराजू विश्व चैंपियन बने थे, वहीं भारतीय टीमों ने ओपन और महिला दोनों वर्गों में शतरंज ओलंपियाड जीता था। इस साल जुलाई में महिला विश्व कप में दिव्या देशमुख ने ट्रॉफी जीतकर भारत का मान बढ़ाया। गोवा में होने वाला यह आयोजन भारतीय प्रशंसकों को अपने सितारों को घरेलू धरती पर दुनिया के श्रेष्ठ खिलाड़ियों के खिलाफ देखने का अवसर देगा