Trending News

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

:: Editor - Omprakash Najwani :: 16-Aug-2025
:

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार को भारत रत्न से सम्मानित पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उनके स्मारक ‘सदैव अटल’ पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस अवसर पर वाजपेयी को नमन करते हुए राजघाट पर उनकी समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की।

इस मौके पर कई केंद्रीय मंत्री और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सहित अनेक गणमान्य लोग भी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके स्मारक पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘‘सभी देशवासियों की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी पुण्यतिथि पर सादर नमन। राष्ट्र के चौतरफा विकास को लेकर उनका समर्पण और सेवा भाव विकसित और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान के लिए हर किसी को प्रेरित करने वाला है।’’

अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय जनता पार्टी के संस्थापकों में से एक थे। वह तीन बार देश के प्रधानमंत्री बने। उनका पहला कार्यकाल 1996 में मात्र 13 दिनों का था। इसके बाद 1998 में वह पुनः प्रधानमंत्री बने और 13 महीने तक इस पद पर रहे। वर्ष 1999 में वह तीसरी बार प्रधानमंत्री बने और पहले गैर-कांग्रेसी नेता बने, जिन्होंने प्रधानमंत्री के रूप में अपना कार्यकाल पूरा किया।

वाजपेयी को आर्थिक सुधारों को आगे बढ़ाने का श्रेय दिया जाता है, जिसने देश को तेजी से विकास के मार्ग पर आगे बढ़ाया।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News