Trending News

जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकी बिहार में घुसे, हाई अलर्ट जारी

:: Editor - Omprakash Najwani :: 28-Aug-2025
:

बिहार में खुफिया एजेंसियों की चेतावनी के बाद हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के तीन संदिग्ध सदस्य नेपाल सीमा के रास्ते बिहार में घुसपैठ कर चुके हैं। बिहार पुलिस मुख्यालय ने सीमावर्ती जिलों को उनके नाम, तस्वीरें और पासपोर्ट विवरण साझा करते हुए निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

संदिग्ध आतंकियों की पहचान रावलपिंडी निवासी हसनैन अली, उमरकोट निवासी आदिल हुसैन और बहावलपुर निवासी मोहम्मद उस्मान के रूप में हुई है। रिपोर्टों के मुताबिक, वे अगस्त के दूसरे सप्ताह में काठमांडू पहुँचे थे और पिछले सप्ताह बिहार में दाखिल हुए। जिला खुफिया इकाइयों को संदिग्ध गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखने और आवश्यक कार्रवाई करने को कहा गया है।

राज्य में मधुबनी, सीतामढी, सुपौल, अररिया, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण जैसे सीमावर्ती जिलों में गश्त बढ़ा दी गई है। नेपाल के साथ बिहार की 729 किलोमीटर लंबी खुली सीमा सुरक्षा के लिए बड़ी चुनौती है। सात जिले इस सीमा को सीधे साझा करते हैं, जबकि बांग्लादेश की सीमा किशनगंज से मात्र 20 किलोमीटर दूर है।

नेपाल सीमा की सुरक्षा सशस्त्र सीमा बल के जिम्मे है, लेकिन इसकी छिद्रपूर्ण प्रकृति लगातार खतरा बनी हुई है। राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने निगरानी और भी कड़ी कर दी है।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News