धनखड़ के इस्तीफे पर अटकलों को शाह ने किया खारिज, कहा- स्वास्थ्य कारणों से दिया त्यागपत्र
नई दिल्ली। पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे को लेकर उठ रही अटकलों के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को स्पष्ट किया कि धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दिया है। शाह ने विपक्ष के इस दावे को खारिज किया कि धनखड़ को घर में नजरबंद किया गया है।
केंद्रीय गृह मंत्री ने एक साक्षात्कार में कहा कि धनखड़ का त्यागपत्र अपने आप में स्पष्ट है। उन्होंने अपने इस्तीफे के लिए स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया है और प्रधानमंत्री, अन्य मंत्रियों व सरकार के सदस्यों के प्रति आभार भी व्यक्त किया है।
शाह से जब विपक्षी नेताओं के इस आरोप पर सवाल किया गया कि धनखड़ नजरबंद हैं, तो उन्होंने कहा कि सच और झूठ की व्याख्या केवल विपक्ष के बयानों पर निर्भर नहीं हो सकती। शाह ने चेतावनी दी कि पूर्व उपराष्ट्रपति के इस्तीफे पर हंगामा खड़ा नहीं किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि सच और झूठ की व्याख्या विपक्ष की बातों पर आधारित है। धनखड़ ने संवैधानिक पद पर रहते हुए संविधान के अनुसार अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया और निजी स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दिया है। इस मुद्दे पर अधिक विवाद नहीं होना चाहिए।
वहीं, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने आरोप लगाया कि देश के इतिहास में पहली बार किसी उपराष्ट्रपति के इस्तीफे के साथ-साथ उन्हें चुप कराने की भी बात कही गई है। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी केंद्र सरकार की आलोचना की और धनखड़ के ठिकाने पर सवाल उठाते हुए भाजपा पर देश को मध्ययुगीन काल में ले जाने का आरोप लगाया।