Trending News

निजी क्षेत्र में पहली नौकरी पर युवाओं को 15 हजार रुपये, मोदी ने शुरू की 1 लाख करोड़ की रोजगार योजना

:: Editor - Omprakash Najwani :: 15-Aug-2025
:

अजमेर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करते हुए 1 लाख करोड़ रुपये की ‘प्रधानमंत्री विकासशील भारत रोजगार योजना’ (पीएमवीबीआरवाई) की शुरुआत की। इस योजना के तहत निजी क्षेत्र में पहली नौकरी मिलने पर युवाओं को सरकार की ओर से सीधे 15 हजार रुपये दिए जाएंगे। इसके अलावा, अधिक रोजगार अवसर पैदा करने वाली कंपनियों को भी प्रोत्साहन मिलेगा।

मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री विकासशील भारत रोजगार योजना अगले दो वर्षों में 3.5 करोड़ नौकरियां पैदा करेगी। करीब 99,446 करोड़ रुपये के बजट वाली इस योजना में 1.92 करोड़ लाभार्थी पहली बार नौकरी पाने वाले होंगे। योजना का लाभ एक अगस्त 2025 से 31 जुलाई 2027 के बीच सृजित नौकरियों पर लागू होगा।

योजना दो भागों में विभाजित है—भाग ‘क’ पहली बार नौकरी करने वालों के लिए और भाग ‘ख’ नियोक्ताओं के लिए। भाग ‘क’ में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) में पंजीकृत पहली बार नौकरी करने वालों को दो किस्तों में अधिकतम 15,000 रुपये दिए जाएंगे, जबकि भाग ‘ख’ में नियोक्ताओं को प्रत्येक अतिरिक्त कर्मचारी के लिए दो वर्षों तक प्रति माह तीन हजार रुपये तक का प्रोत्साहन मिलेगा। विनिर्माण क्षेत्र में यह प्रोत्साहन तीसरे और चौथे वर्ष तक भी जारी रहेगा


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News