Trending News

नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान: अगले पाँच वर्षों में 1 करोड़ युवाओं को मिलेगा रोजगार

:: Editor - Omprakash Najwani :: 16-Aug-2025
:

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रोजगार को लेकर बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अगले पाँच वर्षों में युवाओं को एक करोड़ नौकरियाँ और रोजगार के अवसर प्रदान करेगी। नीतीश कुमार ने बताया कि सरकार पहले ही सरकारी नौकरियों और अन्य रोज़गार के अवसरों के माध्यम से 50 लाख युवाओं को रोजगार उपलब्ध करा चुकी है, जो 2020 में सात निश्चय-2 कार्यक्रम के तहत तय किया गया लक्ष्य था।

उन्होंने एक्स पर लिखा कि 2020 में सात निश्चय-2 के तहत की गई घोषणा के क्रम में 50 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी एवं रोजगार देने का लक्ष्य पूरा कर लिया गया है। अब सरकार ने अगले पाँच वर्षों में एक करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार देने का संकल्प लिया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में उद्योग लगाने और स्वरोजगार करने वालों को कई प्रकार की सुविधाएं देकर प्रोत्साहित किया जाएगा। बिहार में उद्योग लगाने के लिए उद्यमियों को विशेष आर्थिक पैकेज दिया जाएगा। इसके तहत कैपिटल सब्सिडी, ब्याज सब्सिडी और जीएसटी के लिए दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि को दोगुना किया जाएगा।

उन्होंने घोषणा की कि उद्योग लगाने के लिए सभी जिलों में जमीन की व्यवस्था की जाएगी और ज्यादा रोजगार देने वाले उद्योगों को मुफ्त में जमीन उपलब्ध कराई जाएगी। उद्योग हेतु आवंटित भूमि से संबंधित विवादों को समाप्त किया जाएगा। यह सारी सुविधाएं अगले 6 महीने में उद्योग लगाने वाले उद्यमियों को दी जाएंगी।

इसके अलावा कई और प्रावधान किए जा रहे हैं, जिससे राज्य में उद्योग लगाने वाले उद्यमियों को काफी मदद मिलेगी। इस संबंध में विस्तृत अधिसूचना अलग से जारी की जाएगी। राज्य सरकार की इस पहल का उद्देश्य है कि बिहार में उद्योगों को और बढ़ावा मिले, युवा आत्मनिर्भर बनें और अधिक से अधिक रोजगार प्राप्त कर सकें।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News