हरियालो राजस्थान 2025 अभियान : मार्बल एसोसिएशन ने लगाए 500 पौधे
मदनगंज-किशनगढ़। पर्यावरण संरक्षण के लिए चलाए जा रहे ‘हरियालो राजस्थान 2025’ अभियान के अंतर्गत रविवार, हरियाली तीज पर्व के अवसर पर औद्योगिक क्षेत्र में किशनगढ़ मार्बल एसोसिएशन द्वारा 500 पौधों का रोपण किया गया।
आयोजित ‘वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम’ में अध्यक्ष सुधीर जैन एवं प्रबंध कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा पौधारोपण किया गया। अध्यक्ष सुधीर जैन ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण केवल एक दायित्व नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए हमारी जिम्मेदारी है। वृक्ष केवल जीवनदायी ऑक्सीजन ही नहीं देते, बल्कि पृथ्वी के संतुलन को बनाए रखने में भी केंद्रीय भूमिका निभाते हैं। यह केवल एक पर्यावरण संरक्षण गतिविधि नहीं बल्कि स्थायी विकास का एक प्रभावशाली मार्ग है। इसलिए इस अभियान के चलते 5000 पेड़ लगाने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा गया है।
इस अवसर पर सुधीर जैन ने कहा कि किशनगढ़ मार्बल एसोसिएशन सदैव से ही पर्यावरण संरक्षण को लेकर संकल्पबद्ध है। उन्होंने सभी उद्यमियों एवं व्यापारियों से अपील की है कि ‘हरियालो राजस्थान’ के तहत हमें पौधारोपण कार्यक्रम को सतत जारी रखना है। यही प्रकृति की सच्ची सेवा है।
कार्यक्रम में अध्यक्ष सुधीर जैन, उपाध्यक्ष महावीर कोठारी (धरतीधन), महासचिव शशिकान्त पाटोदिया, सहसचिव हरिराम चौधरी एवं आसपास के उद्यमीगण उपस्थित रहे।
Latest News


Sat-02-Aug - रॉबर्ट वाड्रा को कोर्ट का नोटिस, ईडी ने दाखिल किया मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपपत्र खबर:


Fri-25-Jul - डीआरडीओ ने यूएलपीजीएम-वी3 मिसाइल का सफल परीक्षण किया, ड्रोन से दागी गई सटीक मारक मिसाइल