Trending News

गुरु गोविंद दोनों खडे किके लागू पाये बलिहारी गुरु आपने गोविंद दियों बताये

:: Editor - Omprakash Najwani :: 20-Sep-2025
:

     भारत विकास परिषद मुख्य शाखा मदनगंज किशनगढ़ द्वारा आज दिनाँक 20 सितम्बर  2025 शनिवार को संस्कार प्रकल्प के अंतर्गत गुरु वंदन छात्र अभिनन्दन कार्यक्रम के 19वे सोपान का आयोजन प्राइवेट स्कूल सावतसर में किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ युग पुरुष स्वामी विवेकानंद एवं माँ भारती के चित्रपट्ट पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित करके परिषद सदस्यों व अध्यापक अध्यापिकाओ द्वारा किया गया, तत्पश्चात राष्टगीत वन्देमातरम समवेत स्वर मे परिषद सदस्यो, गुरुजनो एवं छात्र छात्राओं द्वारा गाया गया।

   


परिषद सदस्यो का परिचय एवं मंच संचालन गिरधारी अमरवानी ने किया।

कार्यक्रम मे मौजूद सभी 20अध्यापक. अध्यापिकाओ का ओपर्णा ओढ़ाकार स्वागत किया गया

   भारत विकास परिषद का संक्षिप्त परिचय परिषद् सचिव भगवान स्वरूप बाहेती ने दिया।

  


 गुरु वंदन छात्र अभिनन्दन की ज्ञान वर्धक जानकारी एवं योग की जानकारी प्रभु दयाल कुमावत द्वारा दी गई।

 स्कूल के शिक्षकों का सम्मान उनके सर्वश्रेष्ठ परिणाम के आधार पर किया गया, जिसमें.राजेन्द्र बेनीवाल. कोमल मीना परिषद परिवार द्वारा उनको प्रशस्ति पत्र एवं शिक्षाप्रद साहित्य श्रीफल और उपरना ओढ़ाकर कर सम्मानित किया गया।इन्हे स्कूल मे बेहतर  पढ़ाई के लिए सम्मान दिया. अपनी कक्षाओं में सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने हेतु  कशिश कवर. लक्ष्मी भार्गव. रियासू  चौधरी.संध्या. निशा. तनु श्री .मनसा गुर्जर. सोनिया. नरेश जाट. हंसा गुर्जर. को प्रशस्ति पत्र एवं साहित्य देकर सम्मानित किया गया


  


 शाला प्रधानाचार्य द्वारा परिषद का आभार व्यक्त किया गया।  

    परिषद सदस्य सरस्वती चंद  मूंदड़ा द्वारा स्कूल प्रधानाचार्य  एवं सभी अध्यापक अध्यापिकाओं  द्वारा सुन्दर व्यवस्था हेतु धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। साथ ही मार्बल सिटी हॉस्पिटल मे सर्वाईकल केंसर टिका Rk मार्बल के सहयोग से निशुल्क शनिवार रविवार को 9 से 14 वर्ष की बालिकाओं को लगाने के बारे मे जानकारी दी 


कार्यक्रम में 500 विद्यार्थियों एवं 20 गुरुजनों की उपस्थिति रहीं।  उपस्थित शिक्षक शिक्षिकाओं एवं बालक बालिकाओं को पदम  जैन द्वारा स्वच्छ भारत की शपथ दिलवाई गई।एवं परिषद के . मनीष शर्मा द्वारा कार्यक्रम मे सहयोग किया गया। 

   कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान जन गण मन द्वारा किया गया।

( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News