Trending News

महाराजा अग्रसेन जयंती पर अग्रवाल समाज द्वारा निकाली गईं शोभायात्रा का सिंधु सेवा समिति द्वारा स्वागत

:: Editor - Omprakash Najwani :: 22-Sep-2025
:

किशनगढ़ (अजमेर), 22 सितम्बर 2025


 अग्रवाल समाज द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती पर अग्रवाल समाज द्वारा भव्य शोभायात्रा निकली गई. सिंधु सेवा समिति किशनगढ़ द्वारा शोभायात्रा का पुष्प वर्षा. आतिशबाजी, ठंडे पानी बोतल एवं समाज पदाधिकारियों को माल्यार्पण ओर ओपर्णा ओढ़ाकार कर  समाज के पदाधिकारियों अध्यक्ष श्री कैलाश चंद अग्रवाल सचिव श्री प्रदीप अग्रवाल साथ ही समाज कार्यकारिणी मेंबर को मोतियों की सुन्दर माला पहनाकर  स्वागत मोदी काम्प्लेक्स जयपुर रोड पर किया गया  आज जो पदाधिकारी मौजूद रहे सिन्धु सेवा समिति के पीशू भाई मुलानी, गिरधारी जी अमरवानी, करण मेघानी महेश साधवानी,  विजय गुरनानी. कैलाशशर्मा,पंकज अमरवानी, मनोज, नितिन मंगलानी, सतीश आसुदानी,राजू  एवं महेश  आदि मौजूद रहे



सिंधु सेवा समिति द्वारा सभी समाजो द्वारा निकलने वाली शोभायात्रा का सदैव पुष्प वर्षा, आतिशबाजी एवं पदाधिकारियों का माल्यार्पण करके स्वागत करती आ रही हे



आतिशबाजी व्यवस्था हासानी परिवार साथ ही सुन्दर मोतियों की माला व्यवस्था मुलानी परिवार.पुष्प वर्षा, पानी एवं ओपर्णा हेतु व्यवस्था अमरवानी एवं मेघानी परिवार द्वारा की गईं


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News