किशनगढ़ में अग्रवाल समाज की शोभायात्रा का पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत ने पुष्पवर्षा से किया स्वागत
किशनगढ़ में महाराजा अग्रसेन जयंती पर अग्रवाल समाज द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई। नगर के मुख्य मार्गों से निकली इस शोभायात्रा में समाज बंधुओं ने झांकियों, बैंड-बाजों और धार्मिक नारों के साथ उत्साहपूर्ण भागीदारी की। जगह-जगह समाज के लोगों द्वारा स्वागत द्वार सजाए गए और शोभायात्रा का अभिनंदन किया गया।
शोभायात्रा का पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत द्वारा भगवान चश्माघर पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत अध्यक्ष डॉ. किशोर मंगनानी, सचिव चिमन बुधवानी सहित पंचायत के सदस्य एवं सिंधी समाज के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। सभी ने अग्रसेन जयंती को सामाजिक समरसता और भाईचारे का प्रतीक बताया।
शोभायात्रा के दौरान नगर का माहौल धार्मिक भक्ति और उत्साह से सराबोर हो गया। श्रद्धालुओं और नागरिकों ने इसे एक ऐतिहासिक और यादगार आयोजन बताया।
Latest News


Tue-14-Oct - हरियाणा: आईपीएस अधिकारी वाई पूरण कुमार मामले में डीजीपी शत्रुजीत कपूर को छुट्टी पर भेजा


Fri-10-Oct - ट्रंप की प्रशंसा पर जयराम रमेश का पीएम मोदी पर तंज, कहा—‘निराधार दावों का अर्धशतक पूरा’


Wed-08-Oct - पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा बुखार और संक्रमण के बाद अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर