Trending News

अग्रसेन जयंती महोत्सव में तीसरे साल भी छत्र की सर्वाधिक बोली, मिला अग्र भामाशाह सम्मान

:: Editor - Omprakash Najwani :: 22-Sep-2025
:

किशनगढ़। अग्रसेन जयंती महोत्सव के शुभ अवसर पर इस वर्ष भी महाराजा अग्रसेन महाराज के छत्र की सर्वाधिक बोली लगाकर अग्र भामाशाह सम्मान प्राप्त किया गया। वर्ष 2023 और 2024 की तरह वर्ष 2025 में भी छत्र की सर्वाधिक बोली का रिकॉर्ड कायम रहा।

समाज की ओर से सर्वाधिक बोलीदाता को भामाशाह सम्मान प्रदान किया गया तथा शोभायात्रा के जुलूस में सर्वोच्च सम्मान के रूप में विंटेज कार की सवारी का अवसर दिया गया।



इस मौके पर समाज के कर्णधार लक्ष्मी नारायण बाऊ, घनश्याम अग्रवाल, समाज अध्यक्ष कैलाश अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, कमल मोर, विष्णु गोंदवालो, सत्यस्वरूप अग्रवाल सहित समस्त समाज संस्था सदस्य मौजूद रहे। जयंती के मुख्य संयोजक अमित अग्रवाल के प्रयासों की सराहना की गई।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News