मुंबई के कांदिवली (पूर्व) क्षेत्र में बुधवार सुबह गैस सिलेंडर फटने से एक दुकान में आग लग गई, जिसमें छह महिलाएं और एक पुरुष गंभीर रूप से झुलस गए। स्थानीय निकाय अधिकारियों के अनुसार, घटना सुबह 9.05 बजे मिलिट्री रोड स्थित अकुरली मेंटेनेंस चौकी के पास राम किसान मेस्त्री चॉल की दुकान में हुई। आग दुकान में रखे बिजली के तारों, खाद्य पदार्थों, एलपीजी सिलेंडर और गैस स्टोव तक ही सीमित रही।
अधिकारियों ने बताया कि आग गैस सिलेंडर फटने से लगी और इसमें सात लोग घायल हुए। बीडीबीए अस्पताल में भर्ती रक्षा जोशी (47) और दुर्गा गुप्ता (30) 85 से 90 प्रतिशत तक झुलस गई हैं, जबकि पूनम (28) भी 90 प्रतिशत तक जल चुकी हैं। बाद में इन्हें कस्तूरबा अस्पताल रेफर किया गया।
ईएसआईसी अस्पताल में भर्ती अन्य घायलों में नीतू गुप्ता (31) 80 प्रतिशत, जानकी गुप्ता (39) और शिवानी गांधी (51) 70 प्रतिशत, जबकि मनाराम कुमाकट (55) 40 प्रतिशत तक झुलसे हैं।
घटना की सूचना पर चार दमकल गाड़ियां और अन्य अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंचे और सुबह 9.33 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया।