Trending News

यूट्यूबर सरोज सरगम अश्लील गीत मामले में गिरफ्तार, अवैध कब्जा भी उजागर

:: Editor - Omprakash Najwani :: 24-Sep-2025
:

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में यूट्यूबर सरोज सरगम और उसके पति राममिलन बिन्द को मड़िहान क्षेत्र में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उन पर अपने यूट्यूब चैनल पर अश्लील गीत बनाकर मां दुर्गा को गाली देने का आरोप है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने बताया कि 19 सितंबर को सरोज सरगम ने यूट्यूब पर एक वीडियो अपलोड किया था जिसमें मां दुर्गा के बारे में अपशब्दों का प्रयोग किया गया था। इस पर मड़िहान थाने में दारोगा संतोष कुमार राय की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया। मंगलवार को सरोज सरगम और सह-अभियुक्त राममिलन बिन्द को गिरफ्तार किया गया। बिन्द आपत्तिजनक वीडियो का निर्माण और सम्पादन करता था।

जूना अखाड़े के संत और बढे़नाथ मंदिर के महन्त डॉक्टर योगानंद गिरि ने इस वीडियो के वायरल होने के बाद गिरफ्तारी की मांग की थी और चेतावनी दी थी कि कार्रवाई न होने पर संत सड़क पर उतरेंगे।

सरोज सरगम मड़िहान थाना क्षेत्र के गढ़वा गांव की निवासी है। उसके यूट्यूब चैनल पर अब तक 35-40 वीडियो अपलोड हैं और 60 हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में सर्विलांस एवं साइबर टीम साक्ष्यों का विश्लेषण कर रही है और विधिक कार्यवाही जारी है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि सरोज सरगम ने वन विभाग की 15 बीघा जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा था। वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीमों ने जमीन को मुक्त कराया है और इस प्रकरण में भी आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News