बुलंदशहर में प्रेम प्रसंग का दर्दनाक अंत: युवक ने प्रेमिका की हत्या कर खुद को मारी गोली
बुलंदशहर जिले के डिबाई क्षेत्र में बृहस्पतिवार तड़के प्रेम प्रसंग के मामले में दर्दनाक घटना सामने आई। एक युवक ने अपनी नाबालिग प्रेमिका की कथित रूप से गोली मारकर हत्या करने के बाद खुद को भी गोली मार ली।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, डिबाई थाना क्षेत्र के सराय किशनचंद मुहल्ले में सुबह करीब साढ़े तीन बजे प्रिंस (25) और उसकी 15 वर्षीय प्रेमिका दीया के शव संदिग्ध हालात में मिले। दोनों के सिर में गोली लगी थी। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार, प्रिंस और दीया मुजफ्फरनगर से आये थे और सराय किशनचंद मुहल्ले में नरेन्द्र कुमार के मकान में किराये पर रह रहे थे। इस मामले में मुजफ्फरनगर के छपार थाने में प्रिंस के खिलाफ नाबालिग लड़की के अपहरण का मुकदमा दर्ज था। लड़की को मुक्त कराने के लिए छपार थाने की पुलिस गुरुवार सुबह प्रिंस के किराये के मकान पर पहुंची थी।
सूत्रों ने बताया कि पुलिस के साथ प्रिंस का फूफा भी था और उसने उसे दरवाजा खोलने के लिए कहा, लेकिन प्रिंस ने दरवाजा नहीं खोला। कुछ देर बाद पड़ोसी लायक सिंह की छत पर गोली चलने की आवाज सुनाई दी। पुलिस अंदर पहुंची तो प्रिंस और दीया के खून से लथपथ शव मिले।
प्रथम दृष्ट्या जांच में पुलिस का मानना है कि प्रिंस ने पहले दीया को गोली मारी और फिर खुद को गोली मार ली। दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गये हैं।
Latest News


Tue-14-Oct - हरियाणा: आईपीएस अधिकारी वाई पूरण कुमार मामले में डीजीपी शत्रुजीत कपूर को छुट्टी पर भेजा


Fri-10-Oct - ट्रंप की प्रशंसा पर जयराम रमेश का पीएम मोदी पर तंज, कहा—‘निराधार दावों का अर्धशतक पूरा’


Wed-08-Oct - पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा बुखार और संक्रमण के बाद अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर