Trending News

किशनगढ़ में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, मोदी सरकार का पुतला फूंका

:: Omprakash Najwani :: 18-Apr-2025
:

किशनगढ़। किशनगढ़ विधायक विकास चौधरी के नेतृत्व में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी किशनगढ़ द्वारा मुख्य चौराहा पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन कांग्रेस नेतृत्व सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई के विरोध में आयोजित किया गया। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र की मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह कार्रवाई प्रतिशोध की भावना से प्रेरित है। मौके पर मोदी सरकार का पुतला जलाया गया और जमकर नारेबाजी की गई। विधायक विकास चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार लोकतंत्र को कमजोर कर रही है और सरकारी संस्थाओं का दुरुपयोग कर विपक्ष की आवाज को दबा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए लड़ाई लड़ रही है।


विधायक चौधरी ने पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के आवास पर ईडी की कार्रवाई की भी निंदा की और उसे अलोकतांत्रिक बताया। इस विरोध प्रदर्शन में महेंद्र सेन, वकीला बानो, सलीम कुरैशी, इस्लामुद्दीन देशवाली, दीपक खटाना, माया पीपरवाल, कन्हैया लाल सेन, पिंटू नांगलिया, मदन मेघवाल, भागचंद वैष्णव, धर्मराज नोगिया, मुस्ताक शेख, चिरंजीलाल नोगिया, शादाब खान, अशोक तेजी, शकील कुरेशी, कमल डीडवानिया, अब्बास, जमील अंसारी, सत्यनारायण सेजू, देवेंद्र सिंह, शब्बीर देशवाली, राहुल लोढ़ा, आसिफ भाटी, भागचंद शोभावत, अमित बाफना, नरेश बाकलीवाल, लाभचंद कुमावत, करण जीनगर, मनमोहन सेन, अजहरुद्दीन, देवड़ा, नेमीचंद खारदिया, दीदार अली, संतोष जैन, दीपक जोरम, राजू यादव मामा, भंवर मेघवाल सहित ब्लॉक अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, समस्त पार्षदगण और सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News