महेश जयंती पर माहेश्वरी समाज की शोभायात्रा का सिंधु सेवा समिति ने किया भव्य स्वागत
किशनगढ़। महेश जयंती के पावन अवसर पर माहेश्वरी समाज द्वारा नगर में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा में महिलाएं, पुरुष, बालक-बालिकाएं पारंपरिक वेशभूषा में बैंड की धुनों पर नाचते-गाते शामिल हुए। शोभायात्रा के साथ समाज की ओर से आकर्षक झांकियां भी निकाली गईं, जो भगवान महेश की आराधना को सजीव करती दिखीं। राधा सकीर्तन मंडल के भजनों ने शोभायात्रा को भक्तिमय रंग में रंग दिया। शोभायात्रा का स्वागत सिंधु सेवा समिति की ओर से पुरानी मिल चौराहे के समीप मोदी कॉम्प्लेक्स के बाहर किया गया। समिति ने माहेश्वरी समाज के पदाधिकारियों और शोभायात्रा समिति के सदस्यों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर पुष्पवर्षा, ओपर्णा और रंगबिरंगी आतिशबाजी द्वारा भव्य अभिनंदन किया गया। स्वागत कार्यक्रम में सिंधु सेवा समिति की ओर से डॉ. मोहन दास, पीशु मुलानी, गिरधारी अमरवानी, करण मेघानी, विजय अमरवानी, पंकज अमरवानी, नितिन मंगलानी, सतीश आसुदानी, देवेंद्र प्रजापत, महेश और राजू सहित अन्य समाजबंधु उपस्थित रहे। कार्यक्रम की आतिशबाजी की व्यवस्था हासानी परिवार द्वारा की गई, जबकि मोतियों की माला की सुंदर व्यवस्था पीशु मुलानी ने की। ओपर्णा व पुष्पवर्षा के लिए पुष्पों की व्यवस्था अमरवानी परिवार द्वारा की गई।
Latest News


Tue-14-Oct - हरियाणा: आईपीएस अधिकारी वाई पूरण कुमार मामले में डीजीपी शत्रुजीत कपूर को छुट्टी पर भेजा


Fri-10-Oct - ट्रंप की प्रशंसा पर जयराम रमेश का पीएम मोदी पर तंज, कहा—‘निराधार दावों का अर्धशतक पूरा’


Wed-08-Oct - पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा बुखार और संक्रमण के बाद अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर