किशनगढ़ में करंट से महिला की मौत, दीप जलाने गई थी बेलपत्र वृक्ष पर, पावर हाउस क्षेत्र में हादसा, काजल नारायणी की मौके पर ही गई जान, परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग पर समाज ने किया धरना-प्रदर्शन
किशनगढ़, सोमवार को सिंधी कॉलोनी निवासी 45 वर्षीय काजल नारायणी, रोज़ की तरह बेलपत्र के पेड़ पर दीपक जलाने गई थीं। यह पेड़ रूपनगढ़ रोड स्थित पावर हाउस ऑफिस क्षेत्र में है।
दीपक जलाते समय उन्हें करंट लग गया। परिजन तुरंत उन्हें राजकीय वाईएन अस्पताल लेकर पहुँचे, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया और मोहल्ले में गहरा शोक फैल गया।
मंगलवार को इस घटना के विरोध में सिंधी समाज के लोग यज्ञनारायण अस्पताल परिसर में एकत्र हुए और धरना-प्रदर्शन किया। समाज ने विद्युत विभाग और नगर परिषद पर लापरवाही का आरोप लगाया।
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि अगर समय रहते बिजली व्यवस्था की जांच होती और सुरक्षा इंतज़ाम किए जाते, तो हादसा टाला जा सकता था। उन्होंने मृतका के परिजनों को मुआवज़ा देने और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की।
Latest News


Tue-14-Oct - हरियाणा: आईपीएस अधिकारी वाई पूरण कुमार मामले में डीजीपी शत्रुजीत कपूर को छुट्टी पर भेजा


Fri-10-Oct - ट्रंप की प्रशंसा पर जयराम रमेश का पीएम मोदी पर तंज, कहा—‘निराधार दावों का अर्धशतक पूरा’


Wed-08-Oct - पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा बुखार और संक्रमण के बाद अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर