500 मील साइकिल चलाकर पहुंचा फ्रेंच मॉडल से शादी करने, दरवाजा खोला तो सामने निकला उसका पति
बेल्जियम का एक युवक फ्रांस की मशहूर मॉडल सोफी वौजेलाउड का दीवाना हो गया। उसने तय किया कि वह सोफी से शादी करेगा और उससे मिलने के लिए 500 मील यानी 800 किलोमीटर से ज्यादा का सफर साइकिल से तय कर पहुंच गया। लेकिन जब वह मॉडल के घर पहुंचा तो जो मंजर देखा, उससे उसके होश उड़ गए।
उस शख्स का नाम मिशेल है, जो फ्रेंच मॉडल सोफी वौजेलाउड के प्रति आकर्षित हो गया था। मिशेल का मानना था कि वह सोशल मीडिया पर सोफी से संपर्क में है और दोनों के बीच शादी की बात तक हो चुकी है। इसी यकीन के साथ मिशेल साइकिल से बेल्जियम से फ्रांस पहुंचा।
जब मिशेल सोफी के घर पहुंचा और दरवाजा खटखटाया, तो दरवाजा सोफी ने नहीं, बल्कि एक व्यक्ति ने खोला। यह व्यक्ति था फैबियन बुटामाइन, जिसने खुद को सोफी का पति बताया। मिशेल ने उससे कहा, "मैं सोफी का होने वाला पति हूं, लेकिन आप कौन हैं और सोफी के घर में क्या कर रहे हैं?" इस पर फैबियन ने जवाब दिया, "मैं सोफी का करंट पति हूं।"
इस अजीबो-गरीब घटना को सोफी और फैबियन ने कैमरे में रिकॉर्ड किया और पूरी सच्चाई सामने लाई। असल में, मिशेल जिस अकाउंट से बात कर रहा था वह सोफी का नहीं था, बल्कि एक फेक अकाउंट था। वह काफी समय से इस फर्जी प्रोफाइल के संपर्क में था और उसे ही असली सोफी समझ रहा था।
मिशेल ने बताया कि उसके साथ धोखा हुआ है। वह लड़की जो खुद को फ्रेंच मॉडल सोफी बता रही थी, असल में कोई और थी और उसका इरादा मिशेल को ठगने का था। मिशेल ने उसे 35,000 डॉलर (लगभग 30 लाख रुपये) भी भेजे थे। उसे यकीन था कि वह असली सोफी है और उससे शादी करेगी।
सोफी वौजेलाउड ने इस पूरे वाकये का वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा किया और फ्रेंच भाषा में अपने प्रशंसकों को चेताया। उन्होंने लिखा, "इस शख्स के लिए मैं बहुत बुरा महसूस कर रही हूं। फेक अकाउंट से सावधान रहें। मैं यह वीडियो इसलिए शेयर कर रही हूं कि आपको पता चल सके यही मेरा असली अकाउंट है। अपना ध्यान रखें।"
Latest News


Sat-02-Aug - रॉबर्ट वाड्रा को कोर्ट का नोटिस, ईडी ने दाखिल किया मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपपत्र खबर:


Fri-25-Jul - डीआरडीओ ने यूएलपीजीएम-वी3 मिसाइल का सफल परीक्षण किया, ड्रोन से दागी गई सटीक मारक मिसाइल