Trending News

भारत-पाक क्रिकेट मैच पर ओवैसी का विरोध, कहा- “मेरी अंतरात्मा इजाज़त नहीं देती”

:: Editor - Omprakash Najwani :: 29-Jul-2025
:

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने आगामी भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच का विरोध करते हुए सरकार से सवाल किया है कि क्या वह पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को यह मैच देखने को कह सकती है। लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष चर्चा के दौरान ओवैसी ने कहा कि जब पाकिस्तान के साथ व्यापार, हवाई और जलसीमा तक बंद हैं, तो क्रिकेट मैच खेलने का क्या औचित्य है।

उन्होंने कहा कि “जब हम पाकिस्तान को पानी तक नहीं दे रहे, 80 प्रतिशत पानी रोक दिया है, तो फिर क्रिकेट कैसे चलेगा? मेरी अंतरात्मा भारत-पाकिस्तान मैच देखने की इजाज़त नहीं देती।”

ओवैसी ने यह भी पूछा कि क्या सरकार उन 25 मृतकों के परिवारों को बुलाकर कह सकती है कि हमने ऑपरेशन सिंदूर के ज़रिए बदला लिया, अब आप मैच देखें।

एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान का ग्रुप स्टेज मुकाबला 14 सितंबर को होना है। यह मैच विपक्षी दलों के विरोध का कारण बन गया है, जो पाकिस्तान के आतंकी गठजोड़ के चलते उसके बहिष्कार की मांग कर रहे हैं।

हाल ही में इंग्लैंड में आयोजित वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में भी भारत-पाक मैच रद्द कर दिया गया था, जब हरभजन सिंह, इरफ़ान पठान और शिखर धवन जैसे खिलाड़ियों ने पहलगाम हमले का हवाला देकर मैच से खुद को अलग कर लिया था।

22 अप्रैल को हुए हमले में 25 पर्यटक और एक टट्टू संचालक मारे गए थे, जिसके बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई कर 100 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया था।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News