मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने झाड़ू लगाकर शुरू किया 'दिल्ली को कूड़े से आजादी' अभियान, नए सचिवालय के निर्माण की घोषणा
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को दिल्ली सरकार के महीने भर चलने वाले स्वच्छता अभियान ‘दिल्ली को कूड़े से आजादी’ की शुरुआत कश्मीरी गेट स्थित महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यालय में झाड़ू लगाकर की। कार्यालय की जर्जर स्थिति पर दुख जताते हुए गुप्ता ने कहा कि इस इमारत में अधिकारी असुरक्षित माहौल में काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि 2021 में यहां आग लग चुकी है, लेकिन अब तक मरम्मत नहीं की गई।
उन्होंने पूरे कार्यालय का निरीक्षण कर ई-कचरा साफ किया, पुराने पोस्टर और फाइलें हटाईं और सफाई में खुद भाग लिया। गुप्ता ने कहा कि आप सरकार ने शीश महल पर करोड़ों रुपये खर्च किए लेकिन सरकारी दफ्तरों की हालत सुधारी नहीं।
मुख्यमंत्री ने नए सचिवालय के निर्माण की घोषणा करते हुए कहा कि अब सभी विभाग एक ही परिसर में काम करेंगे और इसके लिए उपयुक्त जगह की पहचान की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि कचरा हटाने की निविदा प्रक्रिया की समीक्षा आवश्यक है ताकि सफाई व्यवस्था प्रभावी बन सके।
Latest News


Sat-02-Aug - रॉबर्ट वाड्रा को कोर्ट का नोटिस, ईडी ने दाखिल किया मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपपत्र खबर:


Fri-25-Jul - डीआरडीओ ने यूएलपीजीएम-वी3 मिसाइल का सफल परीक्षण किया, ड्रोन से दागी गई सटीक मारक मिसाइल