Trending News

कांग्रेस पर शिवराज का हमला: कारगिल और ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल उठाना देशभक्ति नहीं

:: Editor - Omprakash Najwani :: 26-Jul-2025
:

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि पार्टी कारगिल विजय दिवस और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बेवजह सवाल उठाकर पाकिस्तान की भाषा बोल रही है। चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री का विरोध करते-करते कांग्रेस अब देश का ही विरोध करने लगी है।

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जब देश युद्ध लड़ता है, तो क्या वह किसी सरकार के लिए करता है? क्या ऐसे सवाल उठाना देशभक्ति है? कांग्रेस न केवल कारगिल, बल्कि ऑपरेशन सिंदूर पर भी सवाल उठाने का पाप कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस का रवैया अब राष्ट्र-विरोधी होने की हद तक पहुँच गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा सैनिकों की बहादुरी का सम्मान करती है।

चौहान ने दावा किया कि 2004 से 2009 तक, जब यूपीए सत्ता में थी, तब कारगिल विजय दिवस नहीं मनाया गया। उन्होंने कांग्रेस सांसद राशिद अल्वी के उस बयान का भी ज़िक्र किया जिसमें कहा गया था कि "कारगिल जश्न मनाने की चीज़ नहीं है" और "एनडीए जश्न मना सकता है।" अल्वी ने यह भी कहा था कि चूँकि यह युद्ध अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में हुआ था, इसलिए यह पूरे देश की नहीं बल्कि गठबंधन की जीत थी।

राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए चौहान ने कहा कि कांग्रेस नेता लगातार गलतियाँ करते हैं और फिर वर्षों बाद माफी मांगते हैं। उन्होंने कहा कि पहले उन्होंने आपातकाल के लिए माफी मांगी, फिर सिख दंगों और ओबीसी अपमान के लिए। राफेल मामले में भी माफी मांगी गई और अब जो राहुल गांधी कर रहे हैं, उसके लिए वह दस साल बाद माफी माँगेंगे।

इससे पहले दिन में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कारगिल युद्ध में सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा कि सैनिकों ने मातृभूमि की बहादुरी से रक्षा की।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News