Trending News

ओडिशा में प्रशासनिक फेरबदल: 49 आईएएस अधिकारियों का तबादला, 16 जिलों को मिले नए डीएम भास्कर ज्योति शर्मा बने आबकारी विभाग के प्रमुख सचिव, हेमंत शर्मा को सूचना विभाग का अतिरिक्त प्रभार

:: Editor - Omprakash Najwani :: 23-Jul-2025
:

ओडिशा सरकार ने मंगलवार को एक बड़े प्रशासनिक फेरबदल के तहत 49 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया। सामान्य प्रशासन और लोक शिकायत विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में बताया गया कि यह फेरबदल अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव और जिलाधिकारी स्तर पर हुआ है। राज्य के 30 में से 16 जिलों को नए जिलाधिकारी मिले हैं, जिनमें जाजपुर, कंधमाल, कोरापुट, गंजाम, मल्कानगिरी, पुरी, खुर्दा और नबरंगपुर जैसे प्रमुख जिले शामिल हैं।

1999 बैच के आईएएस अधिकारी भास्कर ज्योति शर्मा को आबकारी विभाग का प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया है। वह खेल एवं युवा सेवा विभाग के प्रमुख सचिव और ओपीटीसीएल के सीएमडी का अतिरिक्त प्रभार पहले से ही संभाल रहे हैं। वह अब भी ओपीटीसीएल के सीएमडी का अतिरिक्त प्रभार संभालते रहेंगे। उनके कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से गुहा पूनम तपस कुमार की आबकारी विभाग के आयुक्त-सह-सचिव के रूप में अतिरिक्त नियुक्ति समाप्त मानी जाएगी।

1995 बैच के आईएएस अधिकारी और अपर मुख्य सचिव हेमंत शर्मा को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वह आईपीआईसीओएल के अध्यक्ष पद पर भी बने रहेंगे। वहीं, संजय कुमार सिंह से सूचना विभाग के प्रमुख सचिव का अतिरिक्त प्रभार हटा लिया गया है।

संजीव कुमार मिश्रा को वित्त विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है, और वह आईडीसीओ के अध्यक्ष बने रहेंगे। 2006 बैच की आईएएस अधिकारी रूपा रोशन साहू को राज्यपाल का आयुक्त-सह-सचिव नियुक्त किया गया है। वह इससे पहले बरहामपुर के दक्षिणी संभाग में राजस्व संभागीय आयुक्त के पद पर थीं।

राज्यपाल के प्रमुख सचिव एनबीएस राजपूत को लोक उद्यम विभाग का प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया है और उन्हें ओएसआरटीसी के सीएमडी का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News