एसआईआर को लेकर संसद में हंगामा, धनखड़ के इस्तीफे की घोषणा भी चर्चा में
विपक्षी 'इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस' (इंडिया) के घटक दलों के सांसदों ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के मुद्दे पर मंगलवार को संसद के भीतर और बाहर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। मंगलवार सुबह लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने नारेबाजी और हंगामा किया, जिससे दोनों सदनों की कार्यवाही बाधित हुई और अंततः बुधवार, 23 जुलाई सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
विपक्षी सांसदों ने संसद परिसर में प्रदर्शन कर एसआईआर प्रक्रिया को लोकतंत्र के खिलाफ बताया और केंद्र सरकार की नीयत पर सवाल खड़े किए। इसके बाद लोकसभा और राज्यसभा के भीतर भी इस मुद्दे को लेकर विरोध जारी रहा।
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि विपक्ष एक ओर चर्चा की मांग कर रहा है, वहीं दूसरी ओर सदन को चलने नहीं दे रहा। उन्होंने इसे दोहरा मापदंड बताते हुए कहा कि सरकार चर्चा को लेकर पूरी तरह तैयार है, लेकिन विपक्ष हंगामा कर जनता का पैसा बर्बाद कर रहा है।
इसी दौरान सरकार ने संसद में जानकारी दी कि सीमा शुल्क अधिकारियों और राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने चालू वित्त वर्ष में जून तक बाजार में अवैध तंबाकू की बिक्री रोकने के लिए लगभग 3.93 करोड़ सिगरेट जब्त की हैं। यह जानकारी वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।
राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान उपराष्ट्रपति एवं सभापति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे की घोषणा भी चर्चा का विषय रही। सोमवार रात धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपना इस्तीफा सौंपा था। मंगलवार को पीठासीन अध्यक्ष घनश्याम तिवाड़ी ने सदन को सूचित किया कि गृह मंत्रालय ने संविधान के अनुच्छेद 67 (ए) के तहत 22 जुलाई 2025 को यह अधिसूचना जारी की है।
धनखड़ की अनुपस्थिति में राज्यसभा की अध्यक्षता उपसभापति हरिवंश ने की। आमतौर पर धनखड़ सुबह की कार्यवाही की अध्यक्षता करते थे, जिससे उनकी गैरमौजूदगी और इस्तीफा दोनों ने सदन में हलचल पैदा कर दी।
Latest News


Sat-02-Aug - रॉबर्ट वाड्रा को कोर्ट का नोटिस, ईडी ने दाखिल किया मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपपत्र खबर:


Fri-25-Jul - डीआरडीओ ने यूएलपीजीएम-वी3 मिसाइल का सफल परीक्षण किया, ड्रोन से दागी गई सटीक मारक मिसाइल