एनआरसी नोटिस को लेकर ममता बनर्जी का भाजपा पर निशाना कहा- बंगाल के मामलों में हस्तक्षेप करना असंवैधानिक और अनैतिक
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि असम की भाजपा सरकार बंगाल के वास्तविक नागरिकों को ‘‘एनआरसी नोटिस’’ भेज रही है। उन्होंने इसे असंवैधानिक, अनैतिक और गैरकानूनी बताया और कहा कि भाजपा की ‘डबल इंजन’ सरकार अपने काम से काम रखे।
ममता ने आरोप लगाया कि असम सरकार बंगाल के निवासियों को विदेशी घोषित करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने अलीपुरद्वार और कूचबिहार के निवासियों को कथित रूप से भेजे गए एनआरसी नोटिसों का उदाहरण देते हुए कहा कि यह बंगाल के लोगों के अधिकारों का सीधा उल्लंघन है।
सोमवार को तृणमूल कांग्रेस की शहीद दिवस रैली में ममता ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा की आलोचना करते हुए कहा कि वह मणिपुर में हिंसा को नियंत्रित नहीं कर सके और अब बंगाल के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि असम, बंगाल के मामलों में कैसे हस्तक्षेप कर सकता है? कोकराझार स्थित विदेशी न्यायाधिकरण से असमिया भाषा में नोटिस भेजे गए हैं, जो न केवल अस्वीकार्य है बल्कि एक विभाजनकारी एजेंडे का हिस्सा है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा सरकार बांग्ला भाषा बोलने वालों को बांग्लादेशी नागरिक घोषित करने का प्रयास कर रही है।
ममता ने शर्मा पर निशाना साधते हुए कहा कि वह नॉर्थ ईस्ट डेमोक्रेटिक अलायंस के संयोजक होने के बावजूद मणिपुर की स्थिति संभाल नहीं सके। उन्होंने कहा कि मणिपुर आज भी जल रहा है और शर्मा डर के कारण वहां दौरे पर नहीं जा पा रहे हैं।
Latest News


Sat-02-Aug - रॉबर्ट वाड्रा को कोर्ट का नोटिस, ईडी ने दाखिल किया मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपपत्र खबर:


Fri-25-Jul - डीआरडीओ ने यूएलपीजीएम-वी3 मिसाइल का सफल परीक्षण किया, ड्रोन से दागी गई सटीक मारक मिसाइल