Trending News

राज्यसभा में तमिलनाडु का नया प्रतिनिधित्व: कमल हासन और तीन अन्य सांसदों ने ली शपथ

:: Editor - Omprakash Najwani :: 25-Jul-2025
:

राज्यसभा में अब कमल हासन, राजाथी, एस आर शिवलिंगम और पी विल्सन तमिलनाडु का प्रतिनिधित्व करेंगे। बृहस्पतिवार को तमिलनाडु से छह सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो गया था। इसके अगले ही दिन, शुक्रवार को अभिनेता से नेता बने मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) प्रमुख कमल हासन और द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) के तीन अन्य नेताओं—राजाथी, एस आर शिवलिंगम और पी विल्सन—ने उच्च सदन की सदस्यता की शपथ ली।

शुक्रवार सुबह 11 बजे सदन की बैठक शुरू होते ही इन सभी को तमिल भाषा में शपथ दिलाई गई। कमल हासन ने सफेद शर्ट और काली पैंट पहनकर शपथ ली और जैसे ही वे शपथ लेने पहुंचे, सदन में मौजूद सदस्यों ने मेजें थपथपा कर उनका स्वागत किया। हाल ही में उन्हें राज्यसभा के लिए नामित किया गया था। पी विल्सन का यह राज्यसभा में दूसरा कार्यकाल होगा।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News