आनंद शर्मा ने कांग्रेस विदेश विभाग अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, मनीष तिवारी ने की प्रशंसा
नई दिल्ली। वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के विदेश मामलों के विभाग (डीएफए) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। हालांकि वे कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य बने रहेंगे। शर्मा ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को संबोधित त्यागपत्र में कहा कि सक्षम और प्रतिभाशाली युवा नेताओं को शामिल करने के लिए समिति का पुनर्गठन आवश्यक है, जिससे इसके कामकाज में निरंतरता बनी रहेगी।
उन्होंने पार्टी नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह इस्तीफा विभाग के पुनर्गठन के उद्देश्य से दिया गया है। उनका यह कदम ऑपरेशन सिंदूर के बाद एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के साथ कई देशों की यात्रा से लौटने के कुछ दिनों बाद आया है। इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व एनसीपी-एससीपी नेता सुप्रिया सुले ने किया था, जिसमें भाजपा से राजीव प्रताप रूडी, अनुराग सिंह ठाकुर और वी. मुरलीधरन; आप से विक्रमजीत सिंह साहनी; कांग्रेस से मनीष तिवारी; टीडीपी से लवू श्रीकृष्ण देवरायलु; और पूर्व राजनयिक सैयद अकबरुद्दीन शामिल थे।
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने उनके इस्तीफे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विदेशी मामलों की उनकी असाधारण समझ की प्रशंसा की। उन्होंने एक्स पर लिखा कि आनंद शर्मा के साथ चार दशकों से अधिक समय तक काम करना सौभाग्य और सम्मान की बात रही है। विशेष रूप से अफ्रीका के मामलों में उनके ज्ञान की गहराई और तीक्ष्णता अद्वितीय है
Latest News


Sat-02-Aug - रॉबर्ट वाड्रा को कोर्ट का नोटिस, ईडी ने दाखिल किया मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपपत्र खबर:


Fri-25-Jul - डीआरडीओ ने यूएलपीजीएम-वी3 मिसाइल का सफल परीक्षण किया, ड्रोन से दागी गई सटीक मारक मिसाइल