प्रधानमंत्री की पोस्ट पर उमर अब्दुल्ला की प्रतिक्रिया, बोले– पर्यटन से जुड़े हैं जम्मू-कश्मीर की एकता और अर्थव्यवस्था
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गुजरात यात्रा की प्रशंसा वाली पोस्ट पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को गर्मजोशी से प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यात्रा क्षितिज और मन को व्यापक बनाती है और पर्यटन जम्मू-कश्मीर की अर्थव्यवस्था व राष्ट्रीय एकता का अहम हिस्सा है। अब्दुल्ला ने एक्स पर लिखा कि उनका और उनके सहयोगियों का प्रयास है कि हाल की दुखद घटनाओं के बावजूद अधिक से अधिक भारतीयों को जम्मू-कश्मीर आने के लिए प्रेरित किया जाए।
मोदी ने अपनी पोस्ट में लिखा था—"कश्मीर से केवड़िया
उमर अब्दुल्ला को साबरमती रिवरफ्रंट पर दौड़ का आनंद लेते और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देखने जाते देखकर अच्छा लगा। उनकी यह यात्रा एकता का संदेश देती है।" यह टिप्पणी अब्दुल्ला की उस पोस्ट के जवाब में थी, जिसमें उन्होंने अहमदाबाद प्रवास के दौरान अपनी सुबह की दौड़ का वर्णन किया था।
गुजरात दौरे के दौरान उमर अब्दुल्ला ने साबरमती रिवरफ्रंट और अटल पैदल पुल की तारीफ की और कहा कि इतने सुंदर स्थल पर अन्य धावकों के साथ दौड़ना एक सुखद अनुभव रहा। वह जम्मू-कश्मीर में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से टूर ऑपरेटरों, उद्योग हितधारकों और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से भी मिले। उनकी यह यात्रा 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पर्यटकों का भरोसा बहाल करने की कोशिश का हिस्सा थी।
Latest News


Sat-02-Aug - रॉबर्ट वाड्रा को कोर्ट का नोटिस, ईडी ने दाखिल किया मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपपत्र खबर:


Fri-25-Jul - डीआरडीओ ने यूएलपीजीएम-वी3 मिसाइल का सफल परीक्षण किया, ड्रोन से दागी गई सटीक मारक मिसाइल